Surprise Me!

Road Accident: One Man Died In Car Accident At Jhajjar|झज्जर में ट्राले और कार की टक्कर,एक की मौत

2023-01-07 333 Dailymotion

#Jhajjar #RoadAccident #HaryanaNews<br />झज्जर के भगत सिंह चौक पर एक ट्राला व ब्रेजा कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में देवेंद्र पुत्र धर्मवीर गांव बिठला (35) की मौत हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कार शहर के दौड़ चौक की तरफ से आ रही थी जबकि ट्राला छिक्कारा चौक से भगत सिंह चौक की तरफ जा रहा था। जब ट्राला और कार भगत सिंह चौक पर पहुंचे तो दोनों में टक्कर हो गई। <br />

Buy Now on CodeCanyon